Madhya Pradesh by-election has thus become the center of controversial statements. But in the meantime, an interesting political development is happening. The meeting of two old fellow BJP MP Jyotiraditya Scindia and Congress strongman Sachin Pilot has become a matter of discussion. Jyotiraditya Scindia welcomed Sachin Pilot who reached Gwalior to campaign for the Congress in the by-election .
मध्य प्रदेश का उपचुनाव यूं तो विवादित बयानों का केंद्र बन गया है. मगर, इस बीच एक दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहा है. दो पुराने साथी रहे बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है. उप चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने ग्वालियर पहुंचे सचिन पायलट का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया..
#MPByPolls2020 #JyotiradityaScindia #SachinPilot